Source: Google

18/04/2023

नीता अम्बानी के सपनों के घर की कीमत और खासियत

Source: Google

18/04/2023

नीता अंबानी अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहतीं हैं.

Source: Google

18/04/2023

उनके पास दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन और सबसे महंगा घर भी हैं.

Source: Google

18/04/2023

हम बात कर रहे हैं उनके सपनों के घर एंटेलिया की, जो दुनिया का सबसे महंगा घर हैं

Source: Google

18/04/2023

एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटेलिया की कीमत 15000 करोड़ रूपए है.

Source: Google

18/04/2023

तो आईये जानते हैं आखिर ये इतना महंगा क्यों हैं और कहाँ पर है.

Source: Google

18/04/2023

नीता अंबानी का ये घर मुंबई में स्थित है और 4 लाख इस्क्वाएर फुट में बना हुआ है.

Source: Google

18/04/2023

एंटेलिया में 27 मंजिल हैं और 9 लिफ्ट हैं, इसके साथ ही 150 गाड़ियों की पार्किंग है.

Source: Google

18/04/2023

नीता अंबानी के इस घर में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, हैलीपैड, आदि है.

Source: Google

18/04/2023

इसी तरह की बहुत सी सुख-सुविधाओं से लैस है एंटेलिया, जिस वजह से ये इतना महंगा है.

इसी तरह की अन्य स्टोरी देखें