February 15, 2025 12:23 am

यूपी में व्यापार की अनंत संभावनाएं, आइए मिलकर काम करें

मेक्सिको में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उद्यमियों को इन्वेस्टर्स समिट का दिया निमंत्रण

अक्षय ऊर्जा, फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण, रिटेल से जुड़े उद्यमियों से की वार्ता

लखनऊ। अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेक्सिको में उद्यमियों, व्यापारी संघों के पदाधिकारियों और गणमान्य जनों से मुलाकात की। अक्षय ऊर्जा, फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण सहित कई सेक्टरों से यूपी में इन्वेस्टमेंट को लेकर व्यापक चर्चा भी की गई।

मोदी ने विश्व भर में भारत को नई पहचान दिलाई
अगले साल 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आमंत्रण देने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इन दिनों मेक्सिको में हैं। शनिवार को रोड शो एवं उद्यमियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भर में भारत को नई पहचान दिलाई है। कोरोनाकाल में भारत की ओर से दुनिया के तमाम देशों को मदद की गई। इनमें मेक्सिको भी शामिल है। उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर का आभार भी जताया। कहा कि यूपी में स्किल्ड मैनपॉवर की कमी नहीं है। 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में व्यापार की तमाम संभावना हैं। रोड कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है।
उपमुख्यमंत्री ने अक्षय ऊर्जा, फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण, रिटेल और बिजनेस चेंबर से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक की। सभी ने यूपी में इन्वेस्ट करने को लेकर सहमति जताई। ‌इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मेक्सिको स्थित गुरुदेव टैगोर इंडियन कल्चरल सेंटर में ललित कला अकादमी (नई दिल्ली) की ओर से आयोजित वीथिका ‘लोक में राम’ का उद्घाटन किया। उनके साथ मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद मैक्सिको के गणमान्य जनों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। डिप्टी सीएम ने मेक्सिको में भारत के राजदूत पंकज शर्मा का विशेष धन्यवाद दिया।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer