नई दिल्ली: चीन में बढे कोरोना के मामलों ने भारत सहित दुनियाभर के कई देशों की चिंता को बढ़ा दिया है। ऐसे में भारत सरकार एक बार फिर सतर्क हो गयी है और इसे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार भारत सरकार सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार दोपहर 2 बजे देशभर में कोरोना टीकाकरण के अभियान को लेकर AIIMS में बड़ी बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल करेंगे।
भारत सरकार एक बार फिर देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को करेगी और कोरोना नियमों का पालन एक बार फिर सख्ती से कराया जा सकता है। वर्तमान में कोरोना वैक्सीन की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगाने का काम किया जा रहा है। अभी तक के आये डाटा के अनुसार बूस्टर डोज बहुत से लोगों ने नहीं लगवाई है।
चीन की 60 प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में
भारत के पड़ोसी देश चीन की 60% आबादी कोरोना की चपेट में आ गयी है। चीन के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मेडिकल स्टारफ की कमी हो गयी है। इसके साथ ही दवाईयों और डॉक्टर की भी कमी हुई है। खबर के अनुसार बड़ों की कमी के कारण मरीजों का इलाज जमीन पर किया जा रहा है और मरे हुए लोगों की बॉडी मरीजों के बगल में ही पड़ी हुई है।