December 5, 2025 5:17 am

16 साल की भारत की बेटी ने बनाई अपनी AI कंपनी, पिता से मिली प्रेरणा…

  • भारत की प्रांजलि अस्थी ने शुरू किया अपना खुद का एआई स्टार्टअप
  • स्टार्टअप क बाद प्रांजलि को मिल चुका है 3.7 करोड़ रुपये का फंड
  • प्रांजलि ने 7 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी कंप्यूटर पर कोडिंग करना

भारत की बेटी ने अपना खुद का एआई स्टार्टअप शुरू किया है जिसको देखते ही देखते 3.7 करोड़ रुपये का फंड मिल चुका है दरअसल, 16 साल की प्रांजलि अस्थी ने यह एआई स्टार्टअप शुरू किया है। जिसका नाम  Delv.AI है।  बता दें  Miami Tech Week event के दौरान प्रांजलि ने अपने इस स्टार्टअप की मदद से सभी को हैरान कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रांजलि ने इस स्टार्टअप की शुरुआत 2022 में कि थी।

वहीं कंपनी अबतक 3.7 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर चुकी हैं। प्रांजलि ने बताया कि Delv.AI का उद्देश्य रिसर्चर की बेहतर एफिसिएंसी के लिए सहायता करना है, ताकि वह अपने ऑनलाइन कंटेंट को बढ़ा सकें। प्रांजलि ने बताया कि उनकी इंस्पिरेशन उन के पिता जी है और वह बचपन से टेक्नोलॉजी में रुचि रखती है।

7 साल की उम्र से ही शुरू की कोडिंग

प्रांजलि ने पिता एक इंजीनियर है। प्रांजलि ने कंप्यूटर पर कोडिंग करना 7 साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था। जिसने आगे चल कर उनके स्टार्टअप में नींव का काम किया।  प्रांजलि जब 11 साल की थीं तो उनका पूरा परिवार फ्लोरिडा शिफ्ट हो गया, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा कोडिंग संबंधित काम सीखने के अवसर मिलें। जहां उन्होंने एक कंपनियों में इंटर्नशिप भी की।

इस दौरान उन्होंने मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स के बारे में डिटेल्स में सीखने का मौका मिल। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने का प्लान बनाया और आज उनका सपना सभी के सामने है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer