December 5, 2025 4:38 am

PM Modi: परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे अंडमान-निकोबार के 21 द्वीप

21 islands of Andaman and Nicobar will be known as Paramveer Chakra winners

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 126वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज सोमवार को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में उन्हें समर्पित स्मारक के एक मॉडल का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम ने 21 द्वीपों का शहीदों के नाम पर नामकरण किया.

अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों का शहीदों के नाम पर नामकरण करते हुए पीएम मोदी ने कहा “आज के इस दिन को आजादी के अमृत काल के एक महतपूर्ण अध्याय के रूप में हमारी आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. ये द्वीप एक चिरंतर प्रेरणा का स्थल बनेंगे”. बता दें अब तक ये अनाम द्वीप थे, मगर आज से ये द्वीप परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे.

पीएम मोदी ने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि अंडमान और निकोबार (Andaman Nicobar) द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण हुआ है. इन 21 द्वीपों को 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. जिस द्वीप पर Netaji Subhash Chandra Bose रहे थे, वहां पर उनके जीवन और योगदानों को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक का अनावरण किया गया है.

क्या है द्वीपों का नाम

जिन द्वीपों का नामकरण किया गया है उनके नाम नायब सूबेदार बाना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, मेजर सोमनाथ शर्मा, कैप्टन करम सिंह, लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह सहित कुल 21 परम वीर चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नाम रखा गया है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer