November 23, 2024 2:30 am

कानपुर: 23 साल के रहमत अली बने ऋतिक शर्मा, कहा- बचपन का सपना पूरा हुआ

23-year-old-rahmat-ali-became-hrithik-sharma
Google

कानपुर :। उप्र के कानपुर जनपद में मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया. युवक ने कहा कि अब जाकर बचपन का सपना पूरा हुआ। प्राप्त समाचार के अनुसार बाबूपुरवा में रहने वाले मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक मजदूर रहमत अली (23) ने हिंदू धर्म से प्रभावित होकर धर्मांतरण कर लिया।

रहमत अली से ऋतिक शर्मा बने इस 23 वर्षीय युवक ने बताया कि उसे बचपन से हिंदू धर्म में आस्था थी, जब मौका मिला तो विधि-विधान से हिंदू धर्म को अपना लिया। युवक ने कहा कि अब जाकर बचपन का सपना पूरा हुआ।

मूलरूप से हरदोई के बालामऊ निवासी रहमत अली (23) की बाबूपुरवा में ननिहाल है। तीन माह पूर्व वह काम करने के उद्देश्य से यहां आया था। रहमत उर्फ ऋतिक के मुताबिक, बचपन से ही उसे हिंदू धर्म में आस्था है। दोस्तों के साथ गणेश पूजन, रामलीला में भाग लेता था। कांवर लेकर भी जा चुका है। कई दिनों से धर्मांतरण के विषय में सोच रहा था।

करीब एक माह से बाकरगंज स्थित श्री दुर्गा मंदिर दर्शन करने जा रहा था। इस बीच बजरंगदल कार्यकर्ता पंकज यादव से अपनी इच्छा बताई। इसके बाद रविवार रात पूरे रीति रिवाज से हिंदू धर्म को अपना कर ऋतिक नाम रख लिया है।

पंकज यादव ने बताया कि युवक की इच्छा को देखते ही उसकी घर वापसी कराई गई है। वकील को युवक के कागजात दिए गए हैं ताकि आधिकारिक रूप से उसका नाम बदला जा सके। परिजनों को भी पत्र भेजकर बुलाया गया है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer