November 22, 2024 4:09 am

नांदेड़ : सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मौत होने से मचा हड़कंप 

  • नांदेड़ में सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मौत
  • अस्पताल के डीन ने दवाओं और मेडिकल स्टाफ की बताई कमी
  • महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा किसी चीज की कमी नहीं, होगी जाँच

नांदेड़ : महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) जिले में सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 12 नवजात सहित कई लोगों की मौत हो गई है। इसके पीछे की वजह जो सामने आयी है उसने सभी को हैरान कर दिया है। अस्पताल के डीन ने दवाओं और मेडिकल स्टाफ की कमी को इसके पीछे की वजह बताई है। वहीँ चिकित्सा शिक्षा मंत्री के अनुसार दवा और स्टाफ की कोई कमी न होने की बात कही गयी है.

क्या कहा डीन ने ?

डीन डॉ. श्यामराव वाकोडे ने बताया कि 6 मेल और 6 फीमेल बच्चों की पिछले 24 घंटों में मौत हुई है। 12 किशोर की भी जान गई है। उन्होंने बताया कि बाईट दिनों हुए कई स्टाफ के ट्रांसफर की वजह से यहाँ स्टाफ की कमी थी. जिससे वो परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि दूर-दूर से मरीज यहां आते हैं. कुछ दिनों से यहां मरीजों की संख्या बढ़ गई है और बजट की भी समस्या हो गई है। एक हाफकिन इंस्टिट्यूट है, हमें उनसे दवाएं खरीदनी थीं लेकिन हो नहीं पाया. जिसके बाद हमने लोकल से दवा खरीदी और मरीजों को दिया।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने क्या कहा ?

नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 24 मरीजों की मृत्यु पर महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा, कहा, “… छोटे बच्चों की संख्या 4-5 थी… मुझे बताया गया कि दवाइयों, डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ इसका हम जायज़ा करेंगे… इस मामले में समिति गठित की गई है, हमारे कमिश्नर और डायरेक्टर वहां गए हैं, मैं भी वहां जा रहा हूं।”

ये भी पढ़ें:- देवरिया : 6 लोगों की हत्या, एक ही परिवार के पांच को मार डाला

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer