- महाराष्ट्र में सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 25 मरीजों की मौत
- इससे पहले नांदेड़ में 24 घंटे में 24 की हुई थी मौत
- अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताई वजह

नागपुर: महाराष्ट्र के नांदेड़ और औरंगाबाद के बाद अब नागपुर के एक और सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 25 मरीजों की मौत हो गई है। इन मौतों का आंकड़ा यहाँ के 2 अलग-अलग सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में रिपोर्ट की गई हैं।
बता दें इससे पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर 18 मौत दर्ज की गईं थी. वहीं इससे पहले मराठवाड़ा के ही नांदेड़ स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 30 सितंबर 2023 से 1 अक्टूबर के बीच 24 मौत दर्ज की गई थीं। इसके बाद 1 से 2 अक्टूबर के बीच 7 अन्य मौत दर्ज की गईं जिससे 48 घंटे में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई थी।
18 मरीजों की मौत
इस मामले पर बात करते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, ‘छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 3 अक्टूबर सुबह 8 बजे के बीच 18 मौत दर्ज की गईं।’ उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में दर्ज 18 लोगों की मौतों में से 4 लोगों को अस्पताल में मृत लाया गया था।
कैसे हुई मौतें
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, ‘जिन 18 लोगों की जान गयी है उनमे से 2 मरीजों की मौत दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से हुई, जबकि 2 अन्य निमोनिया से पीड़ित थे। जान गंवाने वाले अन्य 3 मरीज गुर्दे के निष्क्रिय होने और एक अन्य मरीज यकृत निष्क्रिय होने की समस्या से पीड़ित था। यकृत और गुर्दा निष्क्रिय होने से एक अन्य मरीज की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना, जहरीले पदार्थ और अपेंडिक्स फटने के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है।’
ये भी पढ़ें:- नांदेड़ : सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मौत होने से मचा हड़कंप
 
   
								 
											 
				





