जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुईं थी. जिसमें सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक (DSP) शहीद हो गए. वहीँ दो जवान लापता बताये जा रहे हैं.
दरअसल सुरक्षा बलों को 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार शाम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था। अगले दिन बुधवार को दोबारा तलाश शुरू की गई, तो आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर घेराबंदी की और हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें जवान शहीद हो गए.
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित रेजिस्टेंट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारीयों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जिनसे पिछले महीने 4 अगस्त को कुलगाम के जंगल में मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए थे। बता दें कश्मीर में पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा हमला है।