बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया है. इसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हुई थी.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कार ट्रक के पीछे टकराई है. इस लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड काफी तेज़ थी. ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग गयी. जिससे कार सवार तीन लोगों की जलकर हुई मौत हो गयी.
चित्रकूट से दर्शन कर जा रहे थे वापस
तीनो मृतक माधवगढ़ के निवासी थे, ये चित्रकूट से दर्शन कर अपने होमटाउन माधवगढ़ जा रहे थे. मृतकों के शव को पुलिस ने पोर्स्माटम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है.