मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रामनवमी पर हुए बड़े हादसे में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 1 की तलाश अभी भी जारी है.
बता दें श्रद्धालु राम नवमी पर शहर के पटेल नगर में मौजूद श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे। कन्या पूजन के दौरान बावड़ी की छत अचानक धंस गई, जिससे 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए।
किसकी गलती से हुआ हादसा?
इस हादसे को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जहां पर बावड़ी का निर्माण हुआ था, डेढ़ साल पहले ही रहवासियों ने नगर निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी।
जिसमें कहा गया था कि जिस बावड़ी का निर्माण हो रहा है वो अवैध तरीके से बनाई जा रही है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है. शिकायत के बाद भी ना तो कमिश्नर ने और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस पर ध्यान दिया। इस लापरवाही की वजह से ये हादसा देखने को मिला.