प्रयागराज: आज गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का अंतिम संस्कार होना है. असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी।’
असद के जनाजे में उसके नाना सहित 35 रिश्तेदार शामिल हुए. असद के नाना हामिद अली ने कहा कि “हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है। हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे… उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है। उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है)। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था”.
बता दें उमेश पाल हत्या के मामले में अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कई दिनों से फरार चल रहे थे.
पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी और इस बीच झाँसी में इन दोनों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस इन्हे पकड़ने गयी तो ये भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की और असद व गुलाम मारे गए.





