December 5, 2025 5:35 am

दिल्ली में मेट्रो के सामने कूदा 40 वर्षीय व्यक्ति, मौके पर मौत

Google

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के एम्स स्टेशन पर शुक्रवार को कथित तौर पर पटरियों पर कूदने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया और शव को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से बिहार निवासी अमित सिंह के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जैसे ही पीड़ित ने कथित तौर पर छलांग लगाई, वह सिर के बल गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है और अपराध एवं फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है और दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई जारी है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer