- PwC INDIA REPORT: 42 प्रतिशत कर्मचारी अगले वर्ष बदल सकते हैं नौकरी
JOB CHANGE :बेहतर सैलरी और प्रमोशन के लिए 42 प्रतिशत भारत के कर्मचारी अपनी जॉब चेज करने को तैयार है. हालांकि वल्र्ड लेवल पर यह आंकड़ा 26 फीसद है. वल्र्ड लेवल की कंसलटेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी की ओर से जारी रिपोर्ट बताती है कि 74 प्रतिशत मिलेनियल्स सैलरी हाइक और प्रमोशन की चाहत में हैं.
51 परसेंट मानते हैं एआई से बढ़ेगी #productivity
आने वाले साल में 73 प्रतिशत वरिष्ठ अधिकारी, 70 प्रतिशत प्रबंधक और 63 प्रतिशत नॉन मैनेजर की ओर से वेतन वृद्धि की मांग किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट से पता चला है कि 51 प्रतिशत भारतीय कर्मचारियों का मानना है कि एआइ उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाएगा, जबकि वल्र्ड लेवल पर यह आंकड़ा 31 प्रतिशत है. करीब 62 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि अगले पांच वर्षों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा.करीब 24 प्रतिशत भारतीय कर्मचारियों का मानना है कि एआइ उनके काम की प्रकृति को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करेगा. यह वैश्विक औसत से 10 प्रतिशत अधिक है. वहीं, इंडीड की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में देश में ब्लू-कालर से जुड़ी नौकरियों की हायङ्क्षरग में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि रही है. इस दौरान लाजिस्टिक्स, कंस्ट्रक्शन एंड रियल एस्टेट, टूरिज्म एंड हास्पिटालिटी सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करने वाले क्षेत्र बनकर उभरे हैं.