December 20, 2025 9:05 am

मेरठ में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज गिरने से 5 लोगों की मौत

meerut-cold-storage

मेरठ: UP के मेरठ में बड़ा हादसा हो गया है. यहां निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज (cold storage) का लेंटर गिरने से इस हादसे में 7 लोग दब गए थे और पांच लोगों की मौत हो गई है. बचे हुए 2 लोग बुरी तरह से घायल है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मौके पर एक दर्जन से ज्यादा मजदूर वहां काम कर रहे थे. निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज गिरने से ये मलबे में दब गए. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके मजदूरों को बाहर निकला.

कैसे हुआ हादसा?

वहां उपस्थित लोगों की मानें तो cold storage में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान लेंटर गिर गया. जिससे उसमें काम कर रहे मजदूर दब गए. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी.

सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF व अन्य रेस्क्यू बल पहुँच गए. फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने जनपद मेरठ में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. CM ने दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराये जाने का आदेश दिया है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer