November 22, 2024 11:15 am

देवरिया : 6 लोगों की हत्या, एक ही परिवार के पांच को मार डाला

  • देवरिया में पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की हत्या हुई है
  • इसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई है
  • सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले में सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की हत्या कर दी गई। इसकी सुचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुँच गया और छानबीन शुरू कर दी।

इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सुबह सुबह इस घटना से पूरा गांव सहम उठा है. गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर पीएसी भेजी गई है और अब तक 2 लोगों को हिरासत में लिया जा चूका है।

सीएम योगी का आदेश, सख्‍त कार्रवाई हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Deoria की इस घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से पल पल की जानकारी ले रहे हैं।

https://x.com/myogiadityanath/status/1708722457442725940?s=20

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई और दूसरे पक्ष के छह लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।

आज सुबह प्रेम यादव सत्य प्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी. कुछ देर बाद प्रेम यादव के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। अभी तक मामले में दो गिरफ्तारी हुई है।

शासन की विफलता, बोले सपा मुखिया अखिलेश

देवरिया की घटना शासन की विफलता और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता की वजह से घटित हुई है। काश मुख्यमंत्री जी के दुख प्रकट करने से लोगों का जीवन वापस आ जाता। उच्च स्तरीय जांच ही इस हत्याकांड की परतों के पीछे की परत उतार कर न्याय कर सकती है।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, जमीन विवााद

जमीन के विवाद में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पूरे प्रकरण की विधिवत जांच कराई जा रही है। घटना में यदि विभागीय लापरवाही मिली तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्पेशल डीजी, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का दावा, कार्रवाई होगी
सभी हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जिन्होंने कानून अपने हाथ में लेने का कार्य किया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों को गांव में कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer