- मैच जीतते-जीतते हारा पाकिस्तान
- साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से जीता मैच
- पाकिस्तान ने खड़ा किया था 271 रन का स्कोर
नई दिल्ली : वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में बड़े उलटफेर का शिकार होने वाली साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम विजयरथ पर सवार हो चुकी है। क्योंकि आज पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया है। दर्शकों को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
पहले गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। टीम के स्टार पेसर मार्को यान्सन ने 3 विकेट हासिल किए, जिसमें दोनों ओपनर्स भी शामिल हैं। हालांकि, Pak की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा सऊद शकील ने 53 गेंद में 52 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पाक टीम बड़ी मुश्किल में नजर आई और 271 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
1 विकेट से जीता मैच
इसके बाद पाकिस्तान ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की. डिकॉक, डुसेन और क्लासेन जैसे बड़े खिलाड़ियों को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने देर तक टिकने नहीं दिया. एक छोर से लगातार विकेट गिरते गए, लेकिन दूसरे छोर पर एडन मार्करम अंगद की तरह क्रीज पर जमे रहे. उन्होंने टीम के लिए मुश्किल समय में बढ़िया पारी खेली. उन्होंने 91 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. वहीँ पाक ने SA के 9 विकेट गिरा दिए. फिर भी साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें : धोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि IPL 2024 में वो होंगे या नही