November 22, 2024 9:04 am

UP : सबसे आगे बैठकर मूवी देखना आँखों के लिए हानिकारक, जानें और क्या बोले अखिलेश यादव

  •  फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हुए थे सीएम योगी 
  • यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
  • सीएम योगी को लेकर कही कई बातें

UP : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। फिल्म देखने के दौरान सीएम योगी भावुक हो गए थे, जिसपर अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा “लोग बता रहे हैं कि माननीय फ़िल्म देखकर भावुक हो गये! सिनेमा के झूठ को सच मानकर अश्रुपूरित होने वाले यदि अपने राज में जनमानस का सच्चा दुख-दर्द देख लें तो शायद रेगिस्तान में आंसुओं का सागर उमड़ पड़े।

आशा है उप्र की काग़ज़ी फ़िल्म सिटी में अभिनय के जीवंत पाठ पढ़ाने के लिए, अब बाहर से प्राध्यापक नहीं बुलाने पड़ेंगे। और जब माननीय किसी कलाकार की एक कामर्शियल फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं तो बदले में उस कलाकार से भावी फ़िल्म सिटी का प्रचार ही करवा लें क्योंकि फ़िल्म से तो राज्य की आय में कुछ बढ़ोतरी नहीं ही हो रही है।

चलते-चलते : एक बार फिर बता रहे हैं फ़िल्म सबसे आगे बैठकर देखना आँखों के लिए हानिकारक होता है।”

ये भी पढ़ेंभारत और बांग्लादेश के बीच 3 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer