मौसम ने करवट ले ली है और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। कुछ दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट हुई है। जिसकी वजह से सुबह के समय घना कोहराऔर शीतलहर ने आम लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। जिसे देखते हुए लखनऊ में स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।
स्कूली बच्चों को परेशानी न हो इसके लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। राजधानी लखनऊ में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने समय परिवर्तन करने के लिए निर्देश दिए है। जिसके अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों का समय 21 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक सुबह 10:00 से 3:00 बजे तक कर दिया गया है।
गाजियाबाद और उन्नाव में भी स्कूलों के समय में परिवर्तन
लखनऊ ही नहीं गाजियाबाद और उन्नाव में भी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जहां गाजियाबाद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूलों को सुबह 09 बजे से खोलने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्नाव के डीएम ने भी बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करते हुए सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं।