- IMA ने कहा कुमार विश्वास मांगे माफ़ी
- सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच हुआ था विवाद
- डॉक्टर पल्लव बाजपेई को आयी थी चोटें
UP : कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच कार निकालने को लेकर हुए विवाद में गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्षों की FIR दर्ज कर ली थी, हालांकि दोनों ही मुकदमों में आरोपी ‘अज्ञात’ दर्शाए गए हैं। अब इस मामले में आईएमए की एंट्री हो गयी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि कुमार विश्वास इस पूरे प्रकरण में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हालाँकि अभी कुमार विश्वास की और से इसपर कोई बयां नहीं आया है। कल के विवाद के बाद उन्होंने ट्वीट करके पूरी जानकारी दी थी और कहा था मामला पोलिसे पास है हुए जाँच हो रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहते हैं। 8 नवंबर को वो एक कार्यक्रम में शामिल होने घर से अलीगढ़ जा रहे थे। गाजियाबाद में हिंडन नदी पुल के पास काफिले में डॉक्टर पल्लव बाजपेई की कार आ गई। इसे लेकर कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों का डॉक्टर से विवाद हो गया। बता दें इस घटना का 4 सेकेण्ड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।