November 21, 2024 10:15 pm

Israel-Hamas : इस्राइल के खिलाफ एकजुट हो रहे मुस्लिम देश, ईरानी राष्ट्रपति का बड़ा कदम 

  •  इजराइल और हमास के बीच जारी अभी भी युद्ध 
  • ईरानी राष्ट्रपति जाएंगे सऊदी अरब
  • इस्लामिक देशों की मांग इजराइल युद्ध रोके

 

Israel-Hamas : इजराइल और हमास के बीच युद्ध थमा नहीं है। इस बीच गाजा में इस्राइली हमलों के खिलाफ मुस्लिम देश एकजुट हो रहे हैं। बता दें कि सऊदी अरब के रियाद में गाजा के मुद्दे पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए ईरान के राष्ट्रपति भी सऊदी अरब जाएंगे।

OIC की बैठक खास क्यों 

ईरान के मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) शनिवार को रियाद के लिए निकलेंगे। OIC की बैठक में Gaza संकट पर चर्चा की जाएगी। ओआईसी की इस मीटिंग को लेकर ईरान कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Iran ने अपने विशेषज्ञों की अपनी एक टीम रियाद भेज दी है, जो सम्मेलन के दौरान जारी होने वाले प्रस्ताव का विश्लेषण करेगी। सऊदी अरब (Saudi Arabia) में ईरान के राजदूत अलीरेजा इनायती ने ओआईसी की इस बैठक को खास बताया।

इस्लामिक देशों की मांग

इस्लामिक देशों की मांग है कि इजराइल के साथ जारी युद्ध तुरंत थमे और इस्राइल युद्धविराम करे। हालांकि इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुके हैं कि जब तक Hamas बंधकों को नहीं छोड़ता है तब तक युद्धविराम नहीं होगा। बता दें गाजा में जारी संघर्ष में अब तक साढ़े 12 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer