November 22, 2024 9:43 am

UP : यूपी के नगर निगम आखिर क्‍यों कर रहे ‘अमृत स्‍नान’

  • कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था की डुबकी
  • अमृत मिशन की अनूठी पहल, स्वच्छ नदियों एवं पवित्र नदियों में स्नान

LUCKNOW: कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर नगर विकास विभाग के अंतर्गत अटल मिशन फॉर रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन एवं जल निगम के साझा सहयोग से ‘अमृत स्नान’ का भव्य आयोजन किया गया। प्रदेश भर के 17 नगर निगमों में पवित्र नदियों के घाटों पर जल के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘अमृत स्नान’ आयोजित किया गया।

अपने ही अंदाज़ में भव्य तरीके से मनाया

इस विशेष अवसर पर श्री कृष्ण की नगरी मथुरा हो या फिर घाटों का शहर वाराणसी, राम जन्मभूमि अयोध्या हो या फिर बाबा गोरक्षनाथ की नगरी गोरखपुर, राजधानी लखनऊ हो या औद्योगिक नगरी कानपुर, ताजनगरी आगरा हो या प्रयागराज, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, शाहजहांपुर, झांसी, फिरोज़ाबाद, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद एवं सहारनपुर सभी ने कार्यक्रम को अपने ही अंदाज़ में भव्य तरीके से मनाया।

सरोवर के किनारे ज्ञान रूपी अमृत स्‍नान

पवित्र जलाशयों को पावन एवं स्वच्छ बनाए रखने का संदेश भी दिया गया। स्नान उपरांत श्रद्धालुओं को घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति भी जागरूक किया गया। गोरखपुर, मथुरा एवं मेरठ ने अनोखी पहल करते हुए स्नान के पश्चात सफाई अभियान भी चलाया।
गाजियाबाद में अमृत स्नान को अलग ही अंदाज़ में आयोजित किया गया। यहां अमृत सरोवर की साफ-सफाई कर सरोवर के ही किनारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को जल संरक्षण एवं जल संचयन के बारे में जागरूक किया गया। और इस प्रकार सरोवर के किनारे ज्ञान रूपी अमृत स्नान किया गया।

श्रद्धा और भाव के साथ-साथ जागरूकता का भी पर्याय

देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदेश में आए श्रद्धालुओं के लिए यह अवसर श्रद्धा और भाव के साथ-साथ जागरूकता का भी पर्याय बन गया। यहां लोगों को जल के सदुपयोग के बारे में भी बताया गया। अमृत मिशन एवं जल निगम के साझा प्रयासों से ही यह कार्यक्रम आयोजित हो पाया, लेकिन इसे सफल बनाया आम जनमानस ने। जिन्होंने धार्मिक नदियों में स्नान के पश्चात घाटों की सफाई भी उतनी ही तत्परता के साथ की।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer