November 22, 2024 2:49 am

योगी राज में अब आएगा बुजुर्गों को ‘उल्लास’

  • बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने के लिए योगी सरकार की पहल
  • प्रयागराज में प्रदेश का पहला सीनियर सिटीजन केयर सेंटर बनकर हो रहा है तैयार
  • स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत ₹ 1.75 करोड़ की लागत से हो रहा है तैयार
  • बुजुर्गों के लिए ₹2.47 करोड़ की लागत से योगा पार्क बनकर तैयार

PRAYGRAJ :  संगम नगरी प्रयागराज में योगी सरकार की तरफ से बुजुर्गों को समर्पित एक सर्व सुविधा युक्त सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है ।स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इसे शहर के चंद्र शेखर आजाद पार्क में बनाया जा रहा है । इसके सफल होने के बाद राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी ऐसे कई केंद्र खोले जाएंगे।

कुम्भ नगरी में प्रदेश का प्रथम सीनियर सिटीजन केयर सेंटर

औद्योगीकरण तथा नगरीकरण की वजह से समाज में संयुक्त परिवार का स्थान केन्द्रक परिवार लेते जा रहे हैं। शहरी कामकाजी पीढ़ी रोजगार , नौकरी और आर्थिक जरूरतों के चलते परिवार के बुजुर्गो के लिए समय नहीं दे पाती । ऐसे में बुजुर्ग खुद को अकेला और निराश्रित महसूस करने लगते हैं । योगी सरकार वृद्ध जनों के इस अकेलेपन को भरने के लिए प्रयागराज में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर की स्थापना कर रही है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसका निर्माण हो रहा है । प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य अधिशासी अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग बताते हैं की पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रयागराज में इसका निर्माण हो रहा है जिसको नाम दिया गया है ‘ उल्लास ‘ । ₹1.75 करोड़ की लागत से इसका निर्माण चंद्र शेखर आजाद पार्क में किया जा रहा है।

बुजुर्गों के लिए सर्व सुविधा सम्पन्न होगा ” उल्लास “

वृद्ध जनों के लिए शहर में बनाये जा रहे इस सेंटर में बुजुर्गों की मानसिक दशा को देखते हुए वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी जो इस अवस्था में उन्हें आवश्यक होती हैं । स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ गर्ग के मुताबिक़ ‘ उल्लास ‘बुजुर्गों के कायाकल्प के केंद्र होंगे । यहाँ बुजुर्गों को अपने हम उम्र साथियों का संबल मिलेगा । यहां वरिष्ठ नागरिकों को अपने आयु वर्ग के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है । इसमें इनडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था होगी । उनके मनोरंजन के लिए बड़े स्क्रीन के टेलीविजन लगाए जायेंगे । सेण्टर में धार्मिक पुस्तकों की लाइब्रेरी भी होगी । आउटडोर योग केन्द्रों की स्थापना की जायेगी ।

ओल्ड ऐज होम से अलग होंगे’ उल्लास’

बुजुर्गों की मानसिक जरूरतों और उनके अकेलेपन को दूर करने के लिए बनाये जा रहे ये उल्लास केंद्र ओल्ड ऐज होम से अलग होंगे । उल्लास सेंटर में सुबह से लेकर शाम तक बुजुर्ग अपने हम उम्र लोगों के साथ सामूहिक गतिविधियों और मनोरंजन कर सकेंगे । ओल्ड ऐज होम की तरह यहाँ आवासीय सुविधा नहीं होगी। ये केंद्र पार्को के बगल में खोले जायेंगे जहाँ बुजुर्ग खाली वक्त में वृक्षारोपण और उन पौधों की देखभाल करके खुद को व्यस्त रख सकेंगे । दो साल के लिए एक एजेंसी को इसके रखरखाव का काम दिया जाएगा।

₹2.47 करोड़ की लागत से सीनियर सिटीजन योगा पार्क बनकर तैयार

प्रयागराज शहर के कालिंदीपुरम इलाके में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत ही ₹2.47 करोड़ की लागत से सरकार ने एक सीनियर सिटीजन योगा पार्क का निर्माण किया है। स्मार्ट सिटी मिशन की तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार सिंह के मुताबिक इस इस बार का निर्माण पूरा हो गया है जिसमें सीनियर सिटीजन के लिए विभिन्न सुविधाएं दी गई हैं । इसमें योग और व्यायाम की विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए योगा ट्रेनर के अलावा आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई हैं । कालिंदीपुरम के बरसाना पार्क में 8125 वर्ग मीटर में इसका निर्माण किया गया है। इसके अंदर बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट ,ओपन जिम ,पवेलियन एम्फीथियेटर और चेस बोर्ड बनाए गए हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer