चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बिहार के गया जिले में आरटीपीसीआर जांच में चार विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चारों विदेशी म्यान्मार और बैंकॉक के है, ये सभी बोधगया आए थे. एयरपोर्ट पर जब जाँच की गयी तो पता चला की वे कोरोना संक्रमित है. बता दें चीन में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए एयरपोर्ट पर कोरोना जाँच शुरू कर दी गयी है.
चीन में प्रतिदिन लाखों लोग हो रहे संक्रमित
भारत के पड़ोसी देश चीन में प्रतिदिन कोरोना के केस लाखों में आ रहे है. अब आलम ये हो गया है की वहां के अस्पताल फुल है और दवाओं की कमी हो गयी है. इसके साथ ही बेड न होने से जमीन पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़े
हिमाचल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 90 % होटल हुए फुल
Veer Baal Diwas: साहिबजादों की शहीदी पर पीएम मोदी ने कही ये बातें