एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले एक नया पहलु सामने आया है. जिससे एक बार फिर सनसनी मच गयी है.एक्टर की डेथ को लेकर एक दावा सामने आया है. जिसमे कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं कि थी.
दरअसल कूपर अस्पताल के एक स्टाफ मेंबर का कहना है कि एक्टर के शव को अस्पताल लाया गया तो उनके शरीर पर उस समय चोट के निशान थे. जिसे देखकर ये सुसाइड का मामला नहीं लग रहा था.
पोस्टमार्टम के समय दिखे निशान
दावा करने वाले शख्स का नाम रूपकुमार शाह है. वे एक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है कि ‘जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, उस समय हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे. इसमें से एक VIP शव था. जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तो पता चला कि ये शव सुशांत सिंह का है. उनके शरीर पर कई निशान थे. गले पर भी दो-तीन निशान थे.’
सख्स का कहना है कि उसे 28 साल का तजुर्बा है और 50 हजार से ज्यादा बॉडी का पोस्टमार्टम कर चूका है. तो सुशांत कि बॉडी देख कर उसे नहीं लगा कि ये सुसाइड कि बॉडी है. क्योंकि गले में वैसे निशान नहीं थे जैसे फांसी लगाने वाले के शरीर पर होते है. साथ ही पैर पर चोट के निशान थे.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. उसके बाद कई महीनों तक जाँच चली लेकिन गुत्थी सुलझी नहीं. अब इस दावे के बाद क्या होता है ये देखना होगा.