नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखजते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर सरकारी स्कूल के टीचरों की ड्यूटी लगाने का फैसला लिया गया था. जिसके अनुसार 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक 85 टीचर्स और अन्य टीचिंग स्टाफ की ड्यूटी लगनी थी.
लेकिन अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है. डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से डीएम वेस्ट द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि इस ड्यूटी (एयरपोर्ट पर ड्यूटी) से अध्यापकों और टीचिंग स्टाफ के सदस्यों को बाहर रखा जा रहा है.
टीचर्स ने भी किया था विरोध
दिल्ली एयरपोर्ट पर सरकारी स्कूल के टीचरों की ड्यूटी लगाने के आदेश का टीचर्स ने भी विरोध किया था. मीडिया में भी खबर आने के बाद लोगों ने भी इसकी आलोचना की थी. अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है. जिसके बाद जरूरत पड़ने पर सिविल डिफेंस स्टाफ को एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर लगाया जा सकता है.