- आगरा समेत 10 शहरों में खुलेंगे सीबीसीआइडी थाने
- दर्ज मुकदमों की सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन होगी केस डायरी
- संबंधित थाने की जगह आरोपित को खुद कर सकेंगे गिरफ्तार
AGRA : योगी सरकार आगरा समेत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में सीबीसीआइडी के थाने खोलने की तैयारी में है। नए थाने खुलने के बाद सीबीसीआइडी अपने यहां मुकदमा दर्ज कर खुद ही आरोपित को गिरफ्तार कर सकेगी। उसकी लिखापढ़ी अपने थाने में करके जेल भेज सकेगी।
सीबीसीआइडी आगरा जोन के पास 50 से अधिक विवेचना लंबित हैं। वहीं प्रदेश के सभी सीबीसीआइडी जोन में यह आंकड़ा सैकड़ों में है। यहां पर शासन से जांच स्थानांतरित होकर आती हैं। जिनकी विवेचना करके सीबीसीआइडी आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित करती है। न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की पैरोकारी करके आरोपितों को सजा दिलाती है। आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के बाद उनकी गिरफ्तारी को संबधित थाने की मदद लेती है। आरोपित को दाखिल भी संबंधित थाने में किया जाता है। अब विजिलेंस की तर्ज पर थाने खुलने पर सीबीसीआइडी इन सब झंझटों से मुक्त हो जाएगी। वह आरोपित को सीधे गिरफ्तार करके अपने ही थाने में दाखिल कर सकेगी। विवेचक केस डायरी भी सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन कर सकेंगे।
डीआइजी सीबीसीआइडी अखिलेश कुमार निगम ने बताया कि आगरा, बरेली, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज एक-एक और लखनऊ में दो थाने खोलने की तैयारी है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया है। आगरा समेत प्रत्येक सीबीसीआइडी जोन कार्यालय में थाने खोलने से उसकी खुद की जीडी होगी। थाने में इंस्पेक्टर समेत पूरा स्टाफ तैनात किया जाएगा।