दुनिया भर के देश कोविड-19 मामलों के कम होने से राहत मसूसस कर रहे थे. लेकिन अचानक चीन में कोविड-19 के नए मामलों की लहर आ गई और इस खबर ने पूरी दुनिया को एक बार फिर चिंता में दाल दिया है.
विशेषज्ञ इसके पीछे चीन द्वारा अचानक जीरो कोविड नीति खत्म करने को वजह मानते है. लेकिन इस समय चिंता का विषय कोरोना का एक्टिव होना नहीं बल्कि उसके बारे में सही जानकारी न मिलना है.
आंकड़े नहीं खा रहे मेल
दुनियाभर के देशों के लिए समस्या तब और बढ़ जाती है जब कोई देश वास्तविक आंकड़े छुपाने लगे, और चीन ने ऐसा करना शुरू कर दिया है. चीन कोविड संक्रमण से होने वाली मौतें आदि के आंकड़े दुनिया को उपलब्ध नहीं करा रहा है. इससे दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ गयी है.
चीन के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किये गए आंकड़े और कुछ बड़े मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा सामने आये आंकड़े मेल नहीं खा रहे है. और अब 1 महीने से कोरोना को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. US और UK चीन से पहले ही कह चुके है कि उसे वास्तविक आंकड़ों के बारे में बताना चाहिए.