नई दिल्ली: नए साल में लोगों ने रोज-मर्रा की चीजों की कीमतों में गिरावट आने की सोची थी. लेकिन नए साल में ही लोगों की जेब हलकी कर दी है. लोग पहले ही महंगी गैस और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के बढ़ते दाम से परेशां थे और इस बीच एक बार दामों में बढ़ोतरी हुई है.
दरअसल एक बार फिर CNG और PNG के दाम बढ़ गए हैं. गुजरात गैस ने इनके दाम में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है. ये बढ़े हुए दाम गुजरात में लागू हो गए हैं. जिससे वहां के लोगों की चिंता बढ़ गयी है.
नयी कीमतों के अनुसार गुजरात में गैस की 1 किलो CNG के लिए ग्राहकों को 78.52 रुपये देने होंगे. वहीं, PNG का दाम 50.43 रुपये SCM तक पहुंच गए हैं. दोनों ही गैसों में 5% का इजाफा किया गया है. गुजरात गैस ने दूसरी ओर इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में 7 रुपये प्रति SCM की कटौती कर दी है.
पूरे देश में महंगी हुई थी रसोई गैस
पिछले ही महीने देश में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में इजाफा किया गया था. हालांकि, घरेलू रसोई गैस पर नहीं किया गया था. लेकिन अब देश के अन्य राज्यों में भी इसकी कीमतें बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालाँकि ये बढ़ोत्तरी बहुत ज्यादा नहीं होगी, लेकिन इस खबर ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है.





