क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसम्बर 2022 को दिल्ली से देहरादून जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था. जब वे अपने घर जा रहे थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अब उनकी हालत में पहले से काफी सुधार है. लेकिन इसके बाद भी उन्हें मुम्बई शिफ्ट किया जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पंत को और बेहतर इलाज के लिए वहां शिफ्ट किया जा रहा है.
कब तक होंगे स्वस्थ
ऋषभ पंत का इलाज करने वाली डॉक्टर्स की टीम के एक डॉक्टर ने बताया था कि पंत कि कमर में गंभीर चोट आयी है. इसे पूरी तरह से सही होने में कम से कम 9 महीने लगेंगे. यानि पंत लगभग 1 साल तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे.