जिनेवा: चीन में कोरोना का प्रकोप जारी है और इसे छिपाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है. इसी को लेकर WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने बुधवार को एकबार फिर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चीन का डेटा वहां की स्थिति की सटीक तस्वीर नहीं दे रहा है. चीन अस्पताल में भर्ती होने और कोरोना बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या को कम करके दिखा रहा है.
दुनिया की बढ़ी चिंता
WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने चीन में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि को लेकर ‘चिंता’ जताते हुए कहा, ‘चीन को अपने यहाँ होने वाली कोरोना से मौत और नए मामलों का सही डाटा देना चाहिए.’ उन्होंने बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग में इस बारे में बात की.
बता दें इससे पहले US और UK चीन से कोरोना के नए मामले और मौतों का डाटा रिलीज करने की अपील कर चुके है. इसके बाद भी चीन द्वारा वास्तविक डाटा साझा नहीं किया गया है. इससे WHO की चिंता भी अब बढ़ गयी है. जिसके बाद अब उसने भी सही डाटा की मांग की है.
ये भी पढ़े
मुंबई: होटल ताज में सीएम योगी से मिले अभिनेता अक्षय कुमार
UP GIS: मुंबई पहुंचे CM योगी, विकास, सुरक्षा और भूमाफिया को लेकर कही ये बातें





