मुंबई: साइरस मिस्त्री सड़क हादसा मामले में पालघर पुलिस ने दहानू कोर्ट में 150 पन्ने की चार्जशीट दायर कर दी है. इसमें कार चला रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले को सड़क सुरक्षा संबंधी तमाम नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी माना गया है.
पालघर पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक अनाहिता ने कई ट्राफ्फिक नियमों का उल्लंघन किया था. वे कार काफी तेज चला रही थीं, सीट बेल्ट सही से नहीं लगी थी और लेन डिसिप्लिन का पालन भी नहीं किया गया.
100 की स्पीड में थी कार
चार महीने पहले मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुए सड़क हादसे में टाटा संस के पूर्व चेरयमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री (54) और उनके बहनोई दिनशॉ जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई थी. वहीँ दंपति डेरियस पंडोले और अनाहिता पंडोले (55) घायल हुए थे. जो अब ठीक हो चुके है.
सितम्बर 2022 में ये हादसा हुआ था, जिसमे साइरस मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गयी थी. जबकि मर्सिडीज कार अनाहिता चला रही थी और उनके बगल में डेरियस बैठे थे. वे इस हादसे में गया हुए थे. मर्सिडीज कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया था कि कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. एक्सीडेंट के 5 सेकेंड पहले अनाहिता पंडोले ने ब्रेक लगाए थे.





