बांदा: एक के बाद एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे हो रहे है. पहले दिल्ली के कंझावला में कार ने लड़की को कई KM तक घसीटा था और अब यूपी के बांदा जनपद में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक स्कूटी सवार महिला को घसीटते हुए लगभग एक किलो मीटर दूर ले गया.
ट्रक ने स्कूटी को 1 km तक घसीटा, इस दौरान महिला स्कूटी में ही फांसी हुई थी. बताया जा रहा है की स्कूटी में आग लग गयी थी, जिसकी वजह से महिला का आधा शरीर जल गया. घटना के बाद से ही अरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.
कुछ दिन पहले पति की भी हुई थी मौत
महिला की पहचान पुष्पा सिंह के रूप में हुई है जो लखनऊ की रहने वाली थी. उनके पति की मृत्यु भी हाल ही में हुई थी. जिसके बाद बांदा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर उनको नियुक्ति मिली थी.
जानकारी के मुताबिक अभी कुछ समय पहले ही मृतक महिला के पति की मौत हुई थी. पति की मौत के बाद लखनऊ की रहने वाली पुष्पा सिंह को बांदा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर नियुक्ति मिली थी. नौकरी कर लौटते वक्त हुए भीषण हादसे में पुष्पा की मौत हो गई.





