बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग के अस्पतालों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीज अस्पताल के हॉल में स्ट्रेचर पर लेटे हुए हैं और व्हीलचेयर पर बैठकर ऑक्सीजन ले रहे हैं. बिस्तर खाली नहीं और एंबुलेंस जरूरतमंदों को लाने में असमर्थ नजर आयी.
चीन की 40% आबादी कोरोना की चपेट में
एशिया टाइम्स ने मेडिकल एक्सपर्ट्स का हवाला देते हुए जानकारी दी कि देश में मामलों की बढ़ती संख्या के बीच पिछले 1 महीने में 40 % चीनी आबादी कोरोना से संक्रमित थी. चीन के महामारी विशेषज्ञ ज़ेंग गुआंग ने कहा कि देश (चीन) के अधिकांश शहरों में 50 % लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
जिस वजह से मेडिकल संसाधनों की कमी हो गयी है और डॉक्टर्स भी कम पड़ रहे है. आलम अब ये हो गया है कि अस्पताल प्रसाशन ने मरीजों के रिश्तेदारों से अपील की है कि वे कम से कम मिलने आये.





