Earthquake in Delhi NCR: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके साथ ही कश्मीर में भी भूकंप आया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिन्दूकुश क्षेत्र था.
कितनी थी तीव्रता
देर रात आये इस भूकंप की तीव्रता काफी थी. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई है. हालाँकि अभी तक इससे किसी प्रकार के नुक्सान की जानकारी नहीं मिली है.
भूकंप आते ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि कई जगह पर भूकम के झटके महसूस किये गए है. जैसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इस्लामाबाद, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान, उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए है.





