चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में स्थित भगवान श्री राम की तपोस्थली तक पहुंचना अब और आसान होने वाला है. क्योंकि सरकार चित्रकूट पहुंचने के लिए हवाई यात्रा शुरू करने जा रही है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
चित्रकूट में भगवान श्री राम की तपोस्थली और देवताओं का वास माना जाता है. यहाँ श्री राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान सर्वाधिक 12 साल व्यतीत किया था. इसके साथ ही तुलसीदास जी को भी श्री राम के यहाँ दर्शन हुए थे. इसके अलावा कई देवी-देवताओं का वास भी यहाँ है.
अब हवाई यात्रा की शुरुआत होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके माध्यम से कम समय में लोग चित्रकूट पहुंचेंगे. इसके साथ ही विकास तेज़ी से होगा और रोजगार के भी नये अवसर खुलेंगे.





