राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित इंपिरियो ग्रैंड होटल के किचन में शुक्रवार देर शाम आग लग जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जहां होटल के किचन में रखें एक सिलेंडर में आग लग गई, जिसके चलते वहां काम कर रहे 3 कर्मचारी आग की चपेट में आकर झुलस गए. वही 6 लोग आग से बचने के चक्कर में छत से कूद गए व घायल हो गए।
खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
कृष्णा नगर में स्थित इंटीरियो ग्रैंड होटल शुक्रवार की शाम तक सब कुछ रोजमर्रा की तरह कर्मचारी अपने कार्य में लगे हुए थे कि तभी देर शाम किचन में रखें एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिससे वहां खाना बना रहे 3 कर्मचारी आग की लपेट में आकर झुलस गए तो वहीं दूसरी तरफ छह अन्य लोग आग से डरकर बचने के चक्कर में छत से कूद गए.
छत से छलांग लगाने के कारण 6 कर्मचारी घायल हो गए तभी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और किचन में फंसे लोगों को वहां से बाहर निकाला। आग से बचने के चक्कर में कर्मचारी खिड़की से नीचे कूद गए, जिसके चलते उनके पैर और सिर में छोटे भी आ गई, हालांकि सभी घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद अब सभी घायल खतरे से बाहर हैं।





