मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को फैंस देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. लेकिन कपल ने अब तक अपनी बेटी की झलक फैंस को नहीं दिखाई थी. पर अब उनकी बेटी वामिका की तस्वीर सामने आ गयी है.
हाल ही में विराट-अनुष्का अपनी बेटी के साथ वृंदावन दर्शन करने गए थे. इस दौरान की उनकी फोटोज और वीडियोज सामने आयी. उनके साथ बेटी वामिका की तस्वीर भी दिखी, जिसे देख फैंस सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
विराट-अनुष्का ने की चेहरा छुपाने की कोशिश
वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का और विराट हाथ जोड़कर Govind Sharan ji maharaj से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. जबकि इस दौरान उनकी बेटी वामिका शरारतें करते हुए अपनी मम्मी चेहरे को बार-बार देखती हुई नजर आ रही हैं. विराट-अनुष्का ने इस दौरान भी अपनी बेटी का चेहरा छुपाने की कोशिश की, लेकिन इस बार उनकी बेटी का चेहरा फैंस को दिख गया.





