December 5, 2025 10:24 am

IND vs SL 3rd T20: इस मैदान पर बजता है टीम इंडिया का डंका, जीत समझो पक्की

ind-vs-sl-3rd-t20-match

IND vs SL 3rd T20: इस मैदान पर बजता है टीम इंडिया का डंका, जीत समझो पक्की…भारत और श्रीलंका के बीच हो रही T20 सीरीज में भले ही भारत को पिछले मुकाबले में श्रीलंका से हार मिली हो बावजूद इसके सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया जिस मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी वह मैदान टीम इंडिया के लिए काफी लकी है।

7 जनवरी को खेला जाने वाला या मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. जिसके चलते सीरीज का यह फाइनल मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा।

राजकोट में झंडा गाड़ सकती है टीम इंडिया

राजकोट में मौजूद सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा है. जिसमें खेले गए 4 टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि एक मैच में उसे शिकस्त देखनी पड़ी है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 खेला था, जिसमें टीम ने विपक्षी टीम को 82 रन से करारी शिकस्त दी थी।

मैदान पर अच्छा है रिकॉर्ड

इसके अलावा टीम इंडिया ने साल 2019 में बांग्लादेश को इसी मैदान पर आठ विकेट से धोया था। वहीं इस मैदान के इतिहास पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने इस क्रिकेट मैदान पर अपना पहला t20 मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस वक्त भी भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकटों से करारी शिकस्त दी थी।

वहीँ इसके बाद इस मैदान पर साल 2017 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जोकि अभी तक इस मैदान पर टीम इंडिया की पहली व आखरी हार है। इस लिहाज से देखें तो टीम इंडिया का राजकोट के इस मैदान पर काफी अच्छा रिकॉर्ड है. जिसके चलते 7 जनवरी यानी कल शनिवार को होने वाले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा विपक्षी टीम श्रीलंका से ज्यादा भारी है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer