December 5, 2025 12:09 pm

केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में भर्ती मरीज लापता, पुलिस लगी तलाश में

lucknow-kgmu

लखनऊ: KGMU के मानसिक रोग विभाग में भर्ती एक मरीज गुरुवार दोपहर अचानक लापता हो गया। काफी तलाशने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चलातो परिवार वालों ने वजीरगंज कोतवाली उनकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी है।

आलमबाग के मवैया लोको कॉलोनी निवासी रेलवे कर्मचारी सुरेंद्र सिंन्हा जिनकी आयु 50 वर्ष है, वे मानसिक रूप से बिमार है। पिछले कई वर्षो से मेडिकल कॉलेज से उनका इलाज चल रहा है। लेकिन गुरुवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी. जिसके बाद उनके घर वाले सुरेंद्र को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

लापरवाही की वजह से लापता मरीज

जहां जाँच के बाद डॉ पवन गुप्ता ने उन्हें मानसिक विभाग में एडमिट कर लिया। इसके बाद पत्नी झीमा कुमारी कुछ जरुरी सामान लेने घर चली गई। जब तक वे वापस आयी तब तक मानसिक रोग से पीड़ित सुरेंद्र वहां से लापता था. काफी तलाश के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो वजीरगंज कोतवाली उनकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी है।

सुरेंद्र की पत्नी झीमा कुमारी का कहना है कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज के बाहरी गेट पर तैनात गार्ड से सुरेंद्र का सामना करवाते हुए नजर रखने की गुहार लगाई थी। वहीँ इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्रा ने बताया गुमशुदगी दर्ज कर सुरेंद्र की तलाश की जा रही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer