भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का फाइनल मुकाबला आज 7 जनवरी को शाम 7 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं, ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ही अहम होगा।
पिछले 6 साल से इस मैदान पर नहीं हारा भारत
भले ही टीम इंडिया को सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी हो. लेकिन अगर बात करें आज के मुकाबले की तो यह मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जाना है, जहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है। इस लिहाज से मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में नजर आ रहा है. क्योंकि टीम इंडिया इस मैदान पर पिछले 6 सालों से अजेय बनी हुई है।
भारतीय टीम ने राजकोट के इस मैदान पर कुल 4 मुकाबले खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंकाई टीम की बात करें तो इस मैदान पर भारत के खिलाफ उसका पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला है हालांकि दोनों टीमें यहां वनडे मैच खेल चुकी हैं।
पिच रिपोर्ट और मौसम
राजकोट की सपाट पिच पर खूब रनों की वर्षा होने की उम्मीद है. जिसके चलते हाई स्कोरिंग मैच देखा जा सकता है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी, क्योंकि अभी तक जिस भी टीम ने चेज किया है परिणाम उसके पक्ष में रहे हैं। बात कर लेते हैं मौसम की तो राजकोट में आज शनिवार की शाम आसमान बिल्कुल साफ रहेगा लेकिन ठंड भी रहेगी। वहीं मैच में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें
IND vs SL 3rd T20 : टीम में अर्शदीप की जगह हो सकती है इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री…
Air India Urinating Case: शंकर मिश्रा ने बंद किया फ़ोन, बदली कई लोकेशन पर फिर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे





