भारत के पड़ोसी देश चीन कि 160 से ज्यादा कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है। यह सभी कंपनियां बड़े पैमाने पर बच्चों के खिलौनों का निर्माण करती हैं और इनकी बिक्री के लिए इन्होंने भारत सरकार से अनुमति मांगी थी।
लेकिन भारत सरकार द्वारा अभी अनिवार्य गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देरी की वजह कोरोनावायरस बताई जा रही है।
कोरोनावायरस की वजह से हो रही देरी
बता दें भारत सरकार ने जनवरी 2021 से ही देश में खिलौनों की बिक्री के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से ’ ISI गुणवत्ता प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य कर दिया था. BIS के महानिदेशक ने संवाददाताओं से कहा, ”चीन की लगभग 160 खिलौना कंपनियों ने पिछले 2 वर्षों में गुणवत्ता प्रमाणन के लिए आवेदन किया है. हमने अभी तक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उन्हें प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है.”





