December 5, 2025 10:24 am

IND vs SL 3rd T20 : सूर्या की तपिश से झुलसा श्रीलंका, भारत में 2-1 से जीती सीरीज…

surya_kumar_yadav

IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम मैं खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 91 रन से करारी शिकस्त दी। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके व 9 छक्के लगाते हुए नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली।

ये रहा मैच का हाल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम मे ओपन करने आए बल्लेबाज ईशान किशन मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तब टीम का स्कोर कुल 3 रन था। उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए 16 गेंदों में 35 रनों की अच्छी पारी खेलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई।

राहुल के आउट होते ही मैदान पर सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर 52 रनों पर 2 विकेट था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की जिससे हर किसी के दांतो तले उंगलियां दबी की दबी रह गई। उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स लगाकर गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए, सूर्या के आगे श्रीलंका टीम के गेंदबाजों की एक ना चली। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने लंका टीम के सामने 20 ओवर में 228 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

150 का भी आंकड़ा नहीं छू सकी श्रीलंकाई टीम :

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम मात्र 16.4 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। विपक्षी टीम की ओर से दासून शनाका और मेंडिस ने सबसे ज्यादा 23-23 रन बनाए इसके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 22 और आशालंका ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा (3) विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या इमरान मलिक और चहल ने दो-दो विकेट लिए।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer