देश की राजधानी के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ठण्ड ने बच्चे से लेकर बड़ों तक की क्लास लगा दी है. लगातार पारा गिरता जा रहा है और ठण्ड बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा स्कूलों में छुट्टी को लेकर संशोधित आदेश जारी किया गया है.
ऑनलाइन पढ़ाई, नहीं तो रहेगा अवकाश
नए आदेश के अनुसार लखनऊ में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी. इसका समय भी निर्धारित किया गया है.
यदि कोई स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई नहीं करवा सकता है तो इस दशा में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा. प्रिबोर्ड, सिर्फ प्रैक्टिकल वाली कक्षाएं संचालित होंगी. जिनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है.





