Joshimath: जोशीमठ में हुई घटना ने पूरे देश के लोगों की नींद उड़ा दी है. इस बीच राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट आ गई है. कई जगह से सैम्पल लेने के बाद ये रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी गयी है. इसमें कई बड़ी बातें कही गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों को तत्काल प्रभाव से विस्थापित किया जाए. इसके अलावा क्षतिग्रस्त घरों को ढहाया जाए और उनका मलबा हटाया जाए. जमीन कुछ जगह समतल नहीं है. इसकी वजह से दीवारों और भवनों की नींव कमजोर हो चुकी है.
जेपी कॉलोनी से मारवाड़ी ब्रिन तक कई घर और होटल की फर्श और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी है. सबसे ज्यादा नुक्सान सुनील, मनोहरबाग, सिंहधार और मड़वाड़ी में हुआ है.
बनायीं जाएगी दिवार
आदेश के बाद जिला-प्रशासन ने विष्णुगाड NTPC हाइड्रो प्रोजेक्ट का दौरा किया. इस बीच तय हुआ है कि विष्णुप्रयाग और माड़वाड़ी के बीच एक दीवार बनाई जाएगी. ये दीवार दाईं तरफ से शुरू होकर एटी नाला से बाईं तरफ सिंघधार, माड़वाड़ी तक जाएगी.





