नई दिल्ली: प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी Tesla को चीन में ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. नाराज ग्राहकों ने शोरूम में घुसकर हंगामा किया. बता दें ये वे ग्राहक हैं, जिन्होंने कुछ महिनों पहले ही टेस्ला की कारें खरीदी थी.
क्या है वजह
दरअसल टेस्ला ने साल 2022 ख़त्म होते ही नए साल में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में बेतहाशा रूप से कटौती की है. जिसके बाद कार बहुत सस्ती हो गयी है. नए ग्राहक तो खुश हो गए है इस फैसले से पर वे ग्राहक नाजारा हो गए, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही Tesla Electric कारों को खरीदा था.
अब लोगों की मांग है कि उनको भी छूट दी जाये और पैसा वापस किया जाये. इस मामले में पुलिस ने दखल देते हुए टेस्ला कर्मचारियों और ईवी मालिकों के बीच एक बैठक की, जिसमें मालिकों ने माफी मांगी और ग्राहकों ने मुआवजे या अन्य क्रेडिट के लिए एक सूची कम्पनी को सौंपी.





