नई दिल्ली: इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले हुए है. इस बीच भारत का निर्वाचन आयोग वहां चुनाव कराने की योजना बना रहा है, लेकिन आयोग को केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ सकता है.
क्या है रिपोर्ट में
दरअसल बाईट कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी सक्रीय हुए है. जिनकी वजह से शांति भंग हुई थी. इन आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था. लेकिन अभी इस घटना को ज्यादा समय नहीं हुआ है और ये नए साल का पहला महीना है, जिसमें ज्यादा आतंकवादी सक्रीय रहते है और सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन होता आया है.
इसी वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले राज्य के शांति का आकलन करेगी. इसके बाद रिपोर्ट बनाकर निर्वाचन आयोग को दी जाएगी. जिसके बाद ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो सकते है.





