Sports : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रिकार्डो की छड़ी लग गई। जिनमें से भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जहां तक की इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने ही एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जवागल श्रीनाथ समेत कई दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड :
भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई T20 सीरीज में पहले मैच के दौरान ही उमरान मलिक ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी को भी छोड़ा पीछे :
इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले एकमात्र गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ही थे। इसके बाद भारत के युवा दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदे फेंकी थी। इसके बाद इस लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम आता है जो कि 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रखते हैं दम :
आपको बता दें भारत का ये युवा तेज गेंदबाज 2021 के आईपीएल के दौरान सुर्खियों में आया था। इसके बाद बात करें तो 2022 आईपीएल के दौरान उमरान मलिक ने 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। जिसके चलते कई दिग्गजों का यह भी मानना था कि उमरान इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी दम रखते हैं। आपको बता दें उमरान मलिक इस रफ्तार को छूने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 157 की रफ्तार से गेंद फेंकी हो।





