नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की 4 जनवरी को तबियत ख़राब हो गयी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी तबियत में सुधार आने के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
सर गंगा राम अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी को वायरल श्वसन संक्रमण के कारण परेशानी हुई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सर गंगा राम अस्पताल में 4 जनवरी को भर्ती कराया गया था.
जब सोनिया गांधी की तबीयत खराब हुई तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में थे . सूचना मिलने के तुरंत बाद वे उनसे मिलने दिल्ली वापस चले गए. अपनी माँ से मिलने के बाद राहुल गाँधी यात्रा में वापस आ गए थे. वहीँ प्रियंका गाँधी अस्पताल में ही रुक गयी थी.





