Joshimath: उत्तराखंड में जोशीमठ में आये संकट ने पूरा देश चिंता में है. इस संकट की वजह से 3000 परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. वहीँ ISRO की रिपोर्ट ने और चिंता बढ़ा दी है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के NRSC ने जोशीमठ की Cartosat-2S सेटेलाइट से ली गयी तस्वीरें और जमीन धंसने की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. इसमें सेना के हेलीपैड और नरसिंह मंदिर सहित पूरे शहर को संवेदनशील इलाके के रूप में दिखाया गया है.
प्रभावित घरों की संख्या बढ़ी
बता दें केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) जोशीमठ के प्रभावित घरों की क्षति और जोखिम का आकलन कर रहा है. ‘खतरनाक’ के रूप में पहचाने जाने वाले घरों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 128 हो गई और दरार वाले घरों की संख्या भी बढ़कर 760 हो गई है.





